माखनलाल चदुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एंव संचार विश्विद्यालय के रीवा परिसर में यूजी और पीजी मीडिया पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ । छात्र आनॅलाइन कर सकते हैं आवेदन
रीवा। माखनलाल चदुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एंव संचार विश्विद्यालय के रीवा परिसर में प्रवेश आरम्भ हो गए हैं।
रीवा। माखनलाल चदुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एंव संचार विश्विद्यालय के रीवा परिसर में प्रवेश आरम्भ हो गए हैं। सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए छात्र आनॅलाइन आवेदन कर सकते हैं। आदर्श तिवारी को दिए गए साक्षत्कार के दौरान रीवा परिसर के अकादमिक प्रभारी डा सूर्य प्रकाश ने बताया कि यहां रोजगार का दृष्टि से छात्रों के उपयोगी मीडिया पाठ्यक्रम संचालित हैं। स्नातक स्तर पर बीएएमसी जैसे पाठ्यक्रम है। तो वहीं , स्नातकोक्तर में एमए-जे, एमएएमसी जैसे पाठ्यक्रम भी संचालित हो रहे हैं। ग्रामीण पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में कम्प्यूटर विज्ञान संकाय का बीसीए पाठ्यक्रम छात्रों के लिए हैं। साथ ही , डीसीए व पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं । इन पाठ्यक्रमों प्रवेश लेने के लिए छात्रों को आनॅलाइन आवेदन करना होगा ।
छात्रव्रक्ति के सवाल पर जवाब देते हुए अकादमिक प्रभारी डा सूर्य प्रकाश ने बताया कि सभी आरक्षित वर्ग के छात्रों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदक्त छात्रव्रक्ति लाभ भी मिलेगा ।
मीडिया पाठ्यक्रम के जरिए कैरियर का सवाल का जवाब देते हुए उन्होने बताया कि मीडिया के किसी भी पाठ्यक्रम को पूर्ण कर डिग्री लेने वाला छात्र उसी तरह सरकारी नौकरी का अर्हता रखता है , जैसे अन्य डिग्री लेने के बाद । इसके अलावा , सरकारी नौकरियों में पत्रकारिता की डिग्री के जरिए पीआरओ, मीडिया अधिकारी जैसे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही , निजी क्षेत्र में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॅनिक मीडिया , रेडियो जॉकी,न्यूज एंकर, शोधार्थी में छात्र अपना करियर बना सकते हैं। इसी तरह, पीआर एजेंसी , विज्ञापन एजेन्सी से भी छात्रों को जुड़ने का मौका मिलता है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया स्वच्छता श्रमदान