कोयला माफिया देवेंद्र दुबे–नितिन का काला साम्राज्य सिंगरौली जिले के गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री चुकुआर में अवैध कोयले का काला कारोबार इस कदर बेलगाम हो चुका है कि अब यह सीधे-सीधे प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय के आदेशों को खुली चुनौती देता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार इस पूरे अवैध नेटवर्क की कमान कोयला माफिया देवेंद्र दुबे और नितिन के हाथों में है, जबकि इस खेल का मास्टरमाइंड गूगल खान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह अवैध कोयला कारोबार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के ब्लॉक-बी से जुड़ा है, जहां से प्रतिदिन 100 से 200 मोटरसाइकिलों के जरिए कोयले की चोरी कराई जाती है। चोरी किया गया कोयला आगे जेसीबी मशीनों से लोड होकर टेलर और हाईवा में भरकर सीधे खपाया जा रहा है। पूरे ऑपरेशन में समय, संसाधन और मार्ग पहले से तय रहते हैं, जिससे साफ है कि यह कोई छोटा-मोटा गिरोह नहीं, बल्कि संगठित माफिया तंत्र है। मीडिया को धमकी, सिस्टम पर भरोसे का दावा इस अवैध कारोबार की पोल तब और खुली जब एक स्थानीय व्यक्ति ने कोयला चोरी की वीडियो क्लिप और तस्वीरें बना लीं। आरोप है कि इस पर कोयला माफिया देवेंद्र दुबे और नितिन ने खुलेआम कहा— “जितना छापना है छाप दो, जो करना हो कर लो, कुछ नहीं होने वाला।” यह बयान माफिया के खुले संरक्षण और प्रशासनिक निडरता की गवाही देता है। चर्चा है कि इस संरक्षण के बदले लाल–पीले गांधी छाप नोट तय ठिकानों तक नियमित रूप से पहुंचाए जाते हैं। सीएम–डीजीपी के आदेश हवा में! प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना लगातार अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते रहे हैं। इसके बावजूद गोरबी क्षेत्र में कोयला माफिया का यह काला कारोबार दिन-ब-दिन फल-फूल रहा है। इससे सवाल उठता है कि क्या स्थानीय स्तर पर इन आदेशों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है? गोरबी चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप स्थानीय लोगों और सूत्रों का दावा है कि यह पूरा अवैध कारोबार गोरबी चौकी प्रभारी के संरक्षण में चल रहा है। आरोप है कि यदि ईमानदारी से कार्रवाई की जाए, तो एक ही दिन में इस नेटवर्क की कमर तोड़ी जा सकती है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हैरानी की बात यह भी है कि जिले के कप्तान साहब को ईमानदार अधिकारी माना जाता है, इसके बावजूद इतने बड़े स्तर पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार पर अब तक सख्त कार्रवाई सामने नहीं आई है। क्या यह अनभिज्ञता है या मजबूरी—यह सवाल अब जनता पूछ रही है। चौकी क्षेत्र में फैला काला साम्राज्य देवेंद्र दुबे, नितिन सिंह और मास्टरमाइंड गूगल खान ने मिलकर पूरे चौकी क्षेत्र में अवैध कोयले का एक मजबूत नेटवर्क खड़ा कर लिया है। इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है और आम जनता में यह संदेश जा रहा है कि कानून माफियाओं के आगे बेबस है। अगले एपिसोड में खुलासा कोयला माफिया सोनू पाठक और की पूरी कहानी कौन हैं असली सरगना, किसका संरक्षण, और कहां तक फैली हैं जड़ें जुड़े रहिए—यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि सिस्टम की साख का सवाल है।