रीवा | 29 दिसंबर 2025 रीवा जोन में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन के निर्देशन में जोन के समस्त जिलों में एक दिवसीय विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज एवं मैहर जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में थाना स्तर पर सघन कार्रवाई की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, वाहनों की सघन चेकिंग एवं सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई गई। पुलिस टीमों द्वारा होटल, ढाबा, बस स्टैंड, बाजार एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिला स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट निगरानी बदमाश गुंडा चेकिंग रीवा 48 66 39 53 सतना 57 70 56 123 सीधी 24 51 32 56 मऊगंज 26 17 20 20 मैहर 09 29 26 36 योग 164 233 173 288 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएं, ताकि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके। मध्यप्रदेश पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प