सिंगरौली में तड़के सुबह ही हुआ बड़ा हादसा बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार तकरीबन 30 से 40 बच्चे थे बस में सवार कुछ बच्चे को चोट आई
सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां आज सुबह-सुबह स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही बस हादसे का शिकार हो गई बता दे की बस में तकरीबन 30से 40 बच्चे सवार थे
सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां आज सुबह-सुबह स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही बस हादसे का शिकार हो गई बता दे की बस में तकरीबन 30से 40 बच्चे सवार थे जहां रमपुरवा गांव में रघुनाथ सिंह के घर के पास स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई
जानकारी के मुताबिक राजश्री स्कूल संचालक एस पी सिंह गोरबी की बस क्रमांक MP66ZB8526 बरगवा थाना अंतर्गत रामपुरवा गांव में हाई स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जहां बस में तकरीबन 40 से 50 बच्चे सवार थे
बताया जाता है की क्षमता से अधिक बस में बच्चे सवार थे व
ही कुछ बच्चों को चोट आई घटना के पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा आनंन फानन में स्कूली छात्रों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया
वहीं स्कूल संचालक की घोर लापरवाही आई सामने बताया जाता है कि ना तो ड्राइवर यूनिफॉर्म में था और ना ही सीट बेल्ट पहना हुआ था हाई स्पीड होने के कारण बस नियंत्रित होकर पलट गई वहीं देखा जाए तो बस की खिड़कियों में कहीं भी जाली नहीं लगी थी फिलहाल स्कूल प्रबंधन के लापरवाही को लेकर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं अब क्या जिले के शिक्षा अधिकारी स्कूल प्रबंधन के ऊपर क्या कुछ कार्यवाही कर पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
जिला प्रशासन निधि सक्रियता से स्कूल प्रबंधन की जांच करें तो कई लापरवाही व भ्रष्टाचार उभर कर प्रकाश में आ सकता है फिलहाल बच्चों की जिंदगी का सवाल है क्या ड्राइवर के पास बैच नंबर स्कूल बस चलाने का था या नहीं या तो जांच उपरांत ही पता चल पाएगा क्या ड्राइवर लाइसेंस धारी था या ऐसे ही रोड सब ड्राइवर को कम पेमेंट में स्कूल प्रबंधन रखा था।
जब मीडिया ने बस ड्राइवर से बात करना चाहा तो गांव के महान व्यक्ति के द्वारा रोब देखाते हुए मना किया गया क्या करो बात करके