SINGRAULI NEWS: हत्याकांड: पुलिस को मिला महत्वपूर्ण सुराग, 03 संदिग्ध से पूछताछ जारी
सिंगरौली जिले के बरगवा थाना इलाके के बडोखर गांव में कल एक साथ चार दोस्तो के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,
सिंगरौली जिले के बरगवा थाना इलाके के बडोखर गांव में कल एक साथ चार दोस्तो के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, हलाकि घटना स्थल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुच कर जांच में जुट गये है, हलाकि इस घटना के बाद प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी पल पल की अपडेट ले रहे है, पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा।
रीवा संभाग के डी0आई0जी0 साकेत पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद से ही सिंगरौली SINGRAULI जिले की पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच में जुट गयी है.
पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र प्रजापति विन्ध्यनगर थाना ( SINGRAULI ) का निगरानी बदमाश है, लिहाजा सुरेन्द्र प्रजापति सहित अन्य दोस्तो की हत्या किन कारण से की गई है पुलिस इसका पतासाजी करने में जुट गयी है।
पुलिस ने बताया कि चारो मृतक आपस में दोस्त है और यह नये साल का जश्न मनाने के लिये बरगवा के बडोखर गांव ( SINGRAULI ) आये थे और सभी जश्न मना रहे थे इसी दौरान इनकी हत्या कर के शव ‘को सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया, लिहाजा किन कारण से हत्या की गयी है इसका खुलासा भी पुलिस करने में जुटी हुई है।
2018 में अपराध की दुनिया में उतरा था सुरेन्द्र प्रजापति
पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र प्रजापति के खिलाफ विन्ध्यनगर थाना ( SINGRAULI ) का निगरानी बदमाश है, यह मारपीट सहित गाली गलौज के मामले भी दर्ज है।
नुकीले हथियार से हुई है हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया मृतको की हत्या नुकेले चीज से की गयी है, साथ ही घटना स्थल पर आपत्तिजनक सामाग्री भी पुलिस ने जब्त की है, चाहे मामला जो भी लेकिन यह हत्याकाण्ड अब पुलिस के लिये अब सरदर्द बनता जा रहा है।
संदिग्ध से पूछताछ जारी
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल संदिग्ध लोगो से पूछ ताछ शुरू कर दी है, अब तक कुल 03 संदिग्ध लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है, हलाकि पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
singrauli:देर रात पहुंचे डीआईजी
घटना की सूचना मिलने के बाद कल देर रात रीवा डीआईजी साकेत पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के खुलासे में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ आपत्तिजनक चीज प्राप्त हुई है, इसके विषय में विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर में कुछ ज्यादा सामान नहीं है और ना ही डकैती हुई है। ऐसे में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
वही देर रात घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सीडब्लूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए जल्द न्याय का भरोसा भी दिलाया। वहीं पुलिस अधिकारियों से इस मामले में जल्दी खुलासा करने के कहा।
singrauli : रीवा से एफएलएल टीम, साइबर एक्सपर्ट का भी लिया जा रहा सहारा
घटनास्थल पर से साक्षय एकत्रित करने के लिए देर रात रीवा से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जिनके द्वारा पूरे घटना स्थल का वीडियोग्राफी कर सूक्ष्म तरीके से साक्ष्य को बटोरने का कार्य देर रात तक जारी रहा। वहीं इस घटना में एक या ज्यादा लोगों के हाथ होने के एंगल पर साइबर एक्सपेक्ट का सहारा लिया जा रहा है।