रीवा आईजी गौरव राजपूत के ऑपरेशन प्रहार 2.0 का बड़ा वार — मैहर में पटवारी के घर से कैश, रिवॉल्वर और गांजा बरामद
रीवा आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत मैहर में मंगलवार देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

मैहर रीवा आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत मैहर में मंगलवार देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस की छापामार कार्रवाई में निम्न सामग्री बरामद की गई है:
- 3 किलो 906 ग्राम अवैध गांजा
- ₹2,03,710 नगद
- 32 बोर की देसी रिवॉल्वर
- 1 जिंदा कारतूस
पुलिस ने मौके से कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ पटवारी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चंडीगंज कटरा मोहल्ला निवासी सुनील उर्फ पटवारी अपने घर में अवैध गांजा रखे हुए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा, बिक्री से कमाई गयी नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए।
28 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
देर रात आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि सुनील चौधरी एक लिस्टेड गुंडा है और उसके खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में 28 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे गांजा शिवम पयासी (निवासी हिनौता कला) द्वारा सप्लाई किया जाता था। इस आधार पर पुलिस ने शिवम पयासी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यायालय में पेशी और जिलाबदर की तैयारी
गिरफ्तार आरोपी सुनील उर्फ पटवारी चौधरी (41 वर्ष), पिता परदेशी चौधरी, निवासी चंडीगंज कटरा मोहल्ला, मैहर को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध जिलाबदर (District Badar) की कार्रवाई भी प्रस्तावित है।
कार्रवाई में पुलिस टीम की भूमिका
इस सफल छापेमारी में निम्नलिखित पुलिस सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
- निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी (थाना प्रभारी, कोतवाली)
- एसआई संतोष उलाड़ी
- कुलदीप पटेल
- आरक्षक राजेंद्र सिंह, शिवम तिवारी, सोमेश परिहार
- गुड्डू यादव, जय बागरी, सुशील द्विवेदी










