पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देश तथा पुलिस महानिरीक्षक रीवा ज़ोन श्री गौरव राजपूत के मार्गदर्शन में रीवा ज़ोन में 22-11-2025 को एक दिवसीय विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया, जिसमें वारंट तामील और निगरानी-चेकिंग पर जोर दिया गया। अभियान का उद्देश्य और नेतृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा निगरानी बदमाशों, फरार वारंटियों व संदिग्ध तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करना था। अभियान का समन्वय रीवा रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिलेवार पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में किया गया। जिलेवार प्रमुख कार्रवाई जिला सर्च वारंट गिरफ्तारी वारंट निगरानी चेकिंग गुणवत्ता चेकिंग रीवा 71 101 59 66 सतना 41 52 69 151 सीधी 9 37 70 31 सिंगरौली 13 40 21 32 मैहर 8 18 23 0 कुल परिणाम सर्च वारंट: 142 गिरफ्तारी वारंट: 248 निगरानी चेकिंग: 242 गुणवत्ता चेकिंग: 280 पुलिस का मत रीवा ज़ोन पुलिस ने कहा कि असामाजिक और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध इसी तरह की निगरानी एवं कॉम्बिंग गश्त नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बने।