जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया स्वच्छता श्रमदान
स्वच्छ सिंगरौली की संकल्पना को साकार करने हेतु लिया गया शपथ
सिंगरौली/- स्वच्छ भारत अभियान को फलीभूत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमे परिसर में फैले कचरे को सबने सामूहिक रूप से एकत्रित किया और नगर पालिक निगम के कचरा संग्रहण द्वारा संग्रहित किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई जिसके लिए जूनियर रेड क्रॉस द्वारा स्पॉन्सरशिप किया गया वही नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा व्यवस्था को संपादित करने में भूमिका निभाई गई।श्रमदान के पश्चात स्वच्छ सिंगरौली की संकल्पना को साकार करने के लिए उपस्थित द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से निगम उपायुक्त आर पी बैस,सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी,सहायक संचालक राजधर साकेत व कविता त्रिपाठी,योजना अधिकारी अशोक शुक्ला, एएसओ सर्वेश द्विवेदी,प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र उपाध्याय,जिला दिव्यांग अधिकारी संतोष मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी,शिक्षा विभाग से राजमणि सिंह,राम खेलावन बैगा,सुनील साकेत,टी बी सिंह,वीरेंद्र बैगा,चित्रभान सिंह एवं नगर निगम स्वच्छता प्रकोष्ठ से स्वच्छता उप पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला इत्यादि की प्रमुख उपस्तिथि रही।