सीधी

सीएम राइस स्कूलों का परीक्षा परिणाम रहा अब्बल

जिले में सीएम राईज योजना अंतर्गत पांच विद्यालय पीएम श्री योजना अंतर्गत 5 विद्यालय 3 मॉडल स्कूल 3 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित है ।

इंडिया टीवी एमपी तक सीधी।। जिले में सीएम राईज योजना अंतर्गत पांच विद्यालय पीएम श्री योजना अंतर्गत 5 विद्यालय 3 मॉडल स्कूल 3 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित है ।इन विद्यालयों को शासन द्वारा उच्च कोटि की लाइब्रेरी सुविधा खेल मैदान सुंदर एवं आकर्षक परिसर सुसज्जित प्रयोगशाला कैरियर काउंसलिंग वोकेशनल शिक्षा उच्च योग्यताधारी एवं प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति किए गए हैं। इन विद्यालयों ने वर्ष भर छात्रों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। पढ़ाई का बेहतरीन माहौल रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल 2024 में इन विद्यालय ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पीएम श्री स्कूल टमसार में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 95% एवं हायर सेकेंडरी का 88% प्रतिशत । पीएमश्री स्कूल चौफाल में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 94% एवं हायर सेकेंडरी का 89 प्रतिशत एवं पीएमश्री स्कूल खुटेली में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 72% एवं हायर सेकेंडरी का 68% एवं पीएमश्री स्कूल बगड़ में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 72% एवं हायर सेकेंडरी का 64% एवं तथा पीएम श्री स्कूल टिकरी में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 65% एवं हायर सेकेंडरी का 56प्रतिशत रहा।
आशुतोष उपाध्याय जिला ब्यूरो की सीधी,मो,,6267136315

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button