सिंगरौली (मध्य प्रदेश)। भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत परिषद द्वारा मनेश कुमार वैश्य को जिला कार्यकारी समिति सदस्य, जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) नियुक्त किए जाने पर जिले में हर्ष का माहौल है। मनेश कुमार वैश्य को यह दायित्व उनकी सामाजिक सक्रियता, जनसेवा के प्रति समर्पण एवं संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए सौंपा गया है। परिषद के माध्यम से वे अब आम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने, जनहित से जुड़े मामलों में सहयोग करने तथा लोक शिकायतों के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नियुक्ति के उपरांत जिले के सामाजिक संगठनों, शुभचिंतकों एवं आम नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में जनहित से जुड़े कार्यों को और गति मिलेगी। परिषद के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि मनेश कुमार वैश्य अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे और संगठन की गरिमा को और मजबूत बनाएंगे। ॥ हिम्मत आपकी – सहयोग हमारा ॥