सीधी – मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने लगाई महिला चौपाल
सीधी से आशुतोष उपाध्याय की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु सीएम फैलो मान्सी तिवारी जी के कुशल नेतृत्व में सीधी जिले के सिहावल विकासखंड अंतर्गत 313 गावों में महिला चौपाल का सफल आयोजन मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों के द्वारा किया जा रहा है, महिलाओं को मध्यप्रदेश शाशन द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजना एवं उनके विभागों जैसे,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना,महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,
राजस्व विभाग मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आयुष्मान भारत योजना,वित्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, वित्त अटल पेंशन योजना श्रम विभाग निर्माण श्रमिको का पंजीयन (भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल),
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ,
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना,
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना,
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना,
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना,
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाओं की जानकारी दी गई,महिला चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित कुछ महिलाओं द्वारा बताया गया कि इन सभी योजनाओं खासकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से उनके जीवन में बहुत बदलाव आया है, लाडली बहना योजना के द्वारा मिलने वाली 1000/- रुपये की राशि ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है, महिलाओं द्वारा बताया गया कि पहले उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ होता था, लेकिन इन सभी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशियों का संचार हुआ है, उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया, जिन्होंने इतनी अच्छी योजनाएं बनाई, जनसेवा मित्रों के द्वारा ऐसी सभी पात्र महिलाएं जो इन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गई है, उन सभी महिलाओं की सूची महिला चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से तैयार कर ली गई हैं, उन सभी महिलाओं को जल्द से जल्द लाभ दिलाया जाएगा, महिला चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिहावल विकासखंड के जनसेवा मित्र कृष्ण कुमार शुक्ला, आनगवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिती रही,