सिंगरौली

SINGRAULI – सरकारी स्कूल में खाने के बाद बर्तन धो रहे बच्चे:हैंडपंप में पानी नहीं, दूर से पानी लाकर एक बाल्टी में बर्तन धो रहे बच्चे

सिंगरौली – शासकीय प्राथमिक पाठशाला से शिक्षा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां बच्चों के हाथों में किताबों की जगह बर्तन नजर आ रहे हैं। इन बच्चों को भोजन करने के बाद खुद ही अपने बर्तन धुलने पड़ते हैं। मध्यप्रदेश में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके है, लेकिन फिर भी ये लापरवाही बंद होने का नाम नहीं ले रही है।

सिंगरौली जिले के इस सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद भोजन करने के बाद बच्चों को खुद ही बर्तन धोने पड़ते हैं। इतना ही नहीं थाली धोने के लिए पानी भी दूसरे जगह से लाना पड़ता है। स्कूल में हैंडपंप तो है लेकिन उसमें पानी ही नहीं है। इसलिए स्कूल के मासूम बच्चे नेशनल हाईवे रोड क्रॉस कर पानी दूसरे जगह से बाल्टी में लाते है, एक बाल्टी के पानी मे स्कूल के सारे बच्चे थाली धो लेते है।

दरअसल, जिले के शासकीय प्राथमिक पाठशाला हर्रा वीरान गांव के बच्चों को स्कूल में मिलने वाला मिड डे मील खाने के बाद बर्तन खुद साफ करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि एक बाल्टी के पानी में सारे बच्चे अपने थाली धो लेते है, इससे इंफेक्शन होने का भी खतरा बना रहता है। शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल आने वाले बच्चों को नियमित रूप से मिड-डे मील आहार तो मिल रहा है, लेकिन नौनिहालों से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

स्कूल के छात्रों का कहना है कि यह कोई पहला मौका नहीं कि उन्हें बर्तन साफ करने पड़ रहे हो। बल्कि वह जब से स्कूल में पढ़ रहे है, तभी से उन्हें अपने खाने के बर्तन स्कूल में धोना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button