फरियादी की नहीं हुई सुनवाई ,बीत गए पांच माह।।
बहरी ।। फरियादी की नहीं हुई सुनवाई ,बीत गए पांच माह।। बहरी थाना के ग्राम खुटेली निवासी राम भजन साकेत पिता लोलर

24 इंडिया टीवी एमपी तक सीधी
बहरी ।। फरियादी की नहीं हुई सुनवाई ,बीत गए पांच माह।।
बहरी थाना के ग्राम खुटेली निवासी राम भजन साकेत पिता लोलर साकेत ने थाना बहरी में दिनांक 16 /2 /2024 एवं 30 /4./2024 को थाना पहुंचकर अपनी आपबीती जुबानी बताया साथ ही लिखित आवेदन पत्र पेश किया /आपको बताते हैं चलें कि थाना बहरी से आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। राम भजन साकेत बहरी थाना का चक्कर लगाते लगाते हर मान कर बैठ गया है ।बहरी थाना से किसी भी प्रकार की उचित कार्यवाही नहीं की गई है।
रामभजन साकेत ने बताया कि तहसील कार्यालय बहरी में खसरा नंबर 1638 रखवा 0.7200 में अवैध कब्ज होने की सूचना दिनांक 10 3.2024 को दी गई जिसकी नोटिस दिनांक 11,3.2024 को उक्त भूमि से अवैध कब्जा रोकने का आदेश दिया गया ।धारा 248 की अवहेलना की गई है ।बहरी तहसीलदार जानवी शुक्ला के द्वारा आज तक स्थगन आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसी दशा में न्यायालय से आम जनता का विश्वास हटता नजर आ रहा है।
24 इंडिया टीवी एमपी तक सीधी
जिला ब्यूरो चीफ
आशुतोष उपाध्याय