पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव राजपूत के नेतृत्व में चला विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान जोन के सभी जिलों में अपराधियों पर कसा शिकंजा, वारंटियों की धरपकड़ और निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव राजपूत के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 27 सितम्बर 2025 को रीवा जोन के समस्त

रीवा। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव राजपूत के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 27 सितम्बर 2025 को रीवा जोन के समस्त जिलों में एक दिवसीय विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती लाना और कानून-व्यवस्था को मज़बूत करना था।
पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार तथा डी.आई.जी. रीवा रेंज श्री हेमंत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में यह व्यापक अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान में जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों—श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (रीवा), श्री हंसराज सिंह (सतना), श्री संतोष कोरी (सीधी), श्री मनीष खत्री (सिंगरौली), श्री अवधेश प्रताप सिंह (मैहर), श्री दिलीप सोनी (मऊगंज)—ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभियान की कार्रवाई
कॉम्बिंग गश्त के दौरान अपराधियों, निगरानीशुदा बदमाशों और वारंटियों की धरपकड़ की गई। गुण्डा और असामाजिक तत्वों की सघन चेकिंग कर कानून-व्यवस्था को मज़बूत किया गया।
रीवा – स्थाई वारंट: 120, गिरफ्तारी वारंट: 224, निगरानी चेकिंग: 73, गुण्डा चेकिंग: 73
सतना – स्थाई वारंट: 55, गिरफ्तारी वारंट: 85, निगरानी चेकिंग: 87, गुण्डा चेकिंग: 183
सीधी – स्थाई वारंट: 5, गिरफ्तारी वारंट: 20, निगरानी चेकिंग: 12, गुण्डा चेकिंग: 10
सिंगरौली – स्थाई वारंट: 26, गिरफ्तारी वारंट: 158, निगरानी चेकिंग: 72, गुण्डा चेकिंग: 83
मऊगंज – स्थाई वारंट: 22, गिरफ्तारी वारंट: 21, निगरानी चेकिंग: 23, गुण्डा चेकिंग: 39
मैहर – स्थाई वारंट: 3, गिरफ्तारी वारंट: 23, निगरानी चेकिंग: 18, गुण्डा चेकिंग: 29
कुल उपलब्धियां
स्थाई वारंट: 231
गिरफ्तारी वारंट: 531
निगरानी चेकिंग: 285
गुण्डा चेकिंग: 417
अपराधियों में खौफ़, जनता में सुरक्षा का भरोसा
इस अभियान ने अपराधियों में भय पैदा किया और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया। पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव राजपूत ने सभी थानों में नियमित गश्त और वाहन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अपराधियों को किसी भी प्रकार का अवसर न मिले।













