सिहावल ।।नाबालिक के साथ बलात्कार कर आरोपी नदारत।।
मध्य प्रदेश सरकार का एक नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,लेकिन आज मध्य प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है
इंडिया टीवी एमपी तक से आशुतोष उपाध्याय जिला क्राइम ब्यूरो की सीधी
मध्य प्रदेश सरकार का एक नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,लेकिन आज मध्य प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है बेटियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं होती रहती हैं ।ऐसा ही एक वाक्या सिहावल के ग्राम बाकी में हुआ है ।बाकी निवासी लैलुद्दीन की बेटी मंतशा बानो उम्र 16 वर्ष। इसके माता-पिता मजूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं ।दिनांक 16 /06 /2023 को मंतशा बानो की माता मजूरी करने गई थी उस वक्त मंतशा बानो अपने घर में अकेली थी। तकरीबन 7:00 बजे शाम को बाकी निवासी लियास मोहम्मद पिता पप्पू मौका देख मंतशा बानो के घर जा पहुंचा ।घर के अंदर मंतशा बानो खाना बना रही थी ।इसी दौरान लियास ने जबरन बलात्कार किया। जाते समय धमकी दिया तुम किसी से मत बताना नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। मंतशा बानो की माता जब घर आई तो उसने अपने ऊपर आपबीती घटना को बताया ।जहां से मंतशा बानो की माता लियास के घर जा पहुंची ।डांट फटकार लगाने लगी तो लियास ने कहा कि मैं उससे शादी करूंगा ।तुम पुलिस रिपोर्ट मत करो । अपनी मर्यादा को देख लियास की बात मानकर अपने घर लौट आई।
झांसे का प्रेम लियास एवं मंतशा बानो का चलाता रहा। इसी बीच मंतशा बानो गर्भवती हो गई ।शादी के झांसे में आकर माता-पिता के घर में रहती रही ।कुछ दिनों के बाद लियास गांव से बाहर चला गया ।बाहर जाने के बाद मंतशा बानो से बातें करना बंद कर दिया। तब मंतशा बानो को उसके झांसे की बात समझ में आई। मंतशा बानो अपनी माता के साथ थाना अमिलिया पहुंच कर दिनांक 02/02/24 को अपनी आपबीती बताई जहां अमिलिया पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी के विरुद्ध धारा 376( 3) 376(2 )450, 506 ,ताहि 51/ 6 , 5j(ii)5 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया ।फरियादिया मंतशा बानो दो मां के बच्चे को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर की ठोकरें खा रही है ।खबर लिखे जाने तक अमिलिया पुलिस के द्वारा अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई है।
आशुतोष उपाध्याय जिला क्राइम ब्यूरो की सीधी
SINGRAULI NEWS:नशे की गिरफ्त में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, पुलिस अंजान