SINGRAULI NEWS:नशे की गिरफ्त में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, पुलिस अंजान
अनदेखी खुलेआम बिक रहा हेरोईन सहित अन्य मादक पदार्थ 12 से 20 साल के युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है
सिंगरौली में अनदेखी खुलेआम बिक रहा हेरोईन सहित अन्य मादक पदार्थ 12 से 20 साल के युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है नशे की लत सिंगरौली के कई गांवों की युवा पीढ़ी तेजी से नशे की चपेट में आ रही है। 12 से 20 साल के युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। युवा वर्ग गांजा, हेरोइन व अन्य नशीली दवाओं का सेवन कर अपना भविष्य चौपट कर रहे हैं। ऐसे युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ रही है। नशे का आदी होन बाद से क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटना लगातार बढ़ रही है। चंद रुपयों के लालच में युवा लूट करने से भी नहीं हिचकते। आंकड़े देखे जाए तो क्षेत्र में चोरी, लूटपाट सहित अन्य वारदातों में सबसे ज्यादा युवा ही शामिल थे। क्षेत्र के युवाओं के लिए गांजा व हेरोइन खरीदना आसान है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब, हेरोइन का तस्कर खुलेआम बिक्री करते हैं। क्षेत्र के मुख्य बाजार और चौराहों पर शाम ढलते ही नशे का कारोबार शुरू हो जाता है। चोरी-छिपे बिकने वाला नशे का सामान धड़ल्ले से बिक रहा है। शाम होते ही क्षेत्र की गलियों में नशे के दीवाने झूमते दिख जाते हैं। जबकि, स्थानीय पुलिस महज महादलित बस्ती में छापेमारी कर महुआ निर्मित शराब जब्त कर अपनी पीठ थपथपाती है। क्षेत्र में अनेक जगहों पर खुलेआम शराब, हेरोइन सहित अन्य मादक पदार्थ बिक रहे हैं, लेकिन, पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है।
SINGRAULI NEWS: लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन आवश्यक – स्वरूप नारायण