Uncategorized

खाद्यान्न दुकान खुटेली में शंकर यादव विक्रेता के द्वारा वितरण में व्यापक धांधली

मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं जिनमें से एक निशुल्क खाद्य वितरण की योजना गरीबों के हित में चलाई गई है

आशुतोष उपाध्याय जिला ब्यूरो चीफ सीधी।

सिहावल।।मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं जिनमें से एक निशुल्क खाद्य वितरण की योजना गरीबों के हित में चलाई गई है इस योजना की धज्जियां कोटेदारों के द्वारा उड़ाई जा रही हैं ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत सिहावल के सेवा सहकारी समिति पतुलखी की खाद्यान्न दुकान खुटेली में मिला है ।खाद्यान्न दुकान खुटेली में पदस्थ कोटेदार शंकर यादव ने गरीब जनता का खाद्यान्न लूटने एवं धोखाधड़ी कर जनता को गुमराह करने में व्यापक रूप से लिप्त हैं।
बताते चले कि कोटेदार शंकर यादव हितग्राहीयो का अंगूठा खाद्यान्न वितरण के पहले लगवा लिया जाता है ।हितग्राही को कोटेदार के द्वारा कहा जाता है कि तुम कल आकर अपना राशन ले जाना ।जब हितग्राही अगले दिन खाद्यान्न दुकान पर आता है तो कोटेदार दुकान पर नहीं मिलता है। फोन लगाने पर कहता है कि मैं अभी सीधी मीटिंग में हूं बाद में बात करूंगा ।ऐसी दशा में हितग्राही दुकान का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर दुकान पर आना बंद कर देते हैं ।जब गरीब अपनी समस्या को लेकर सरपंच के पास जाते हैं तो सरपंच भी गरीबों को भगा देते हैं ।इससे यह मालूम होता है कि सरपंच की मिली भगत है ।साशन द्वारा चलाई जा रही योजना से ग्राम खुटेली के हितग्राही वंचित हैं ।कोटेदार के द्वारा कालाबाजारी में गेहूं₹3 000 / प्रति क्विंटल एवं चावल की कालाबाजारी की जाती है तथा एक रुपए प्रति किलो नमक की दर का कोटेदार के द्वारा रेट ₹15 लेकर हितग्राही को दिया जाता है ।शक्कर किसी भी हितग्राही को कई वर्षों से कोटेदार के द्वारा नहीं दी जा रही है।
ग्राम खुटेली के हितग्राहियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई है जिनके नाम निम्न है।
1 ,जितेंद्र उपाध्याय सीएम शिकायत नंबर 2678 650 02
2,लोकनाथ रजक पिता रामचंद्र रजक
3,जय लाल कोल
4,रामसागर कोल पिता जय लाल कोल
5,प्रेमलाल रजक पिता रामलाल रजक
सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ताओं के द्वारा की गई शिकायत की जांच अभी तक नहीं की गई है जब अधिकारी जांच में आते हैं तो कोटेदार शंकर यादव के सहपाठी दलाल मुकेश पांडे के द्वारा सूचित कर दिया जाता है कि यहां जांच अधिकारी आए हैं तो शंकर यादव को फोन पर बता देते हैं। ऐसी स्थिति में कोटेदार फरार हो जाता है।
मुकेश पांडे के द्वारा कोटेदार के सह से कालाबाजारी व्यापक रूप से की जाती है।
मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि उक्त कोटेदार की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
आशुतोष उपाध्याय जिला ब्यूरो चीफ सीधी।

 

सिहावल ।।नाबालिक के साथ बलात्कार कर आरोपी नदारत।।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button