राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में हुआ एक महिला का अपमान
सिंगरौली चितरंगी में एक बड़े अधिकारी का अजीबोगरीब मामला निकलकर प्रकाश में आया है। हासिल जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में राज्यमंत्री की मौजूदगी में जहां एक तरफ अयोध्या राम मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का चल रहा सीधा प्रसारण टीवी के माध्यम से सभी अधिकारी कर्मचारी वआम जन तक लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे। साथ ही हनुमान मंदिर में राम कीर्तन का भव्य कार्यक्रम भी दुसरी तरफ चल रहा था। इसी दौरान उक्त कार्यक्रम के दौरान चितरंगी एसडीएम असवनराम चिरावन का किसी महिला कर्मचारी से जुता साफ करवाने का फोटो वायरल हो गया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर इस तरह से सार्वजनिक तौर पर महिला से जूते पहनवाना कितना उचित है? तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। राम तो रोम रोम,कण कण,हर जीव आत्मा में है। राम,नर,नारी सब में राम हैं लेकिन रामराज कब आएगा ? एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सरकार दोहाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ती और दुसरी तरफ सरकारी आला अफसर को इस बात की कत्तई चिंता नहीं। जहां नारियों का सम्मान न हो वहां कौनसे रामराज्य और कैसे रामराज्य की कल्पना की जा सकती है? अब इसे एक एसडीएम की तानाशाही कहा जाय या रसूख कहा जाए या अनभिज्ञता ? जो आमजनों के समझ से तो परे है लेकिन महिला कर्मचारी से जुता साफ करवाने का फोटो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है। तो वहीं एसडीएम ने अपनी सफाई में कहा मेरे आफिस की प्यून है। अस्वस्थ होने के वजह से ऐसा हुआ अन्यथा न लें। बरहाल जो भी हो अब ऐसे में एसडीएम के इस व्यवहार से उस महिला के खोए सम्मान का हिसाब सीएम मोहन यादव से शाजापुर के कलेक्टर या बांधवगढ़ एसडीएम की तरह एसडीएम चितरंगी को भी मिलेगा या यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा।।
ये भी पढ़े ख़बर
Singrauli news: नाले में गिरने से वृद्धि की हुई मौत
रेलवे एवं राजस्व की मनमानी पर रही किसानों पर भारी— जय सिंह राजू
SINGRAULI NEWS: पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे सब रजिस्टार, मामला गरमाया