SINGRAULI NEWS: पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे सब रजिस्टार, मामला गरमाया
बगदरा क्षेत्र के झपरहवा गांव के प्रतिबंधित जमीन रजिस्ट्री का मामला
सिंगरौली 17 जनवरी। उपतहसील क्षेत्र बगदरा के झपरहवा गांव के तीस एकड़ भूमि की रजिस्ट्री का मामला इस कड़ाके की ठण्ड में भी गरमाने लगा है। फर्जी विक्रेता एवं गवाहों तथा कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद भूमि की रजिस्ट्री के मामले में सब रजिस्ट्रार को कोतवाली पुलिस दो नोटिस देकर जवाब मांगा है। लेकिन उपपंजीयक कोतवाली पुलिस को जवाब देने से भाग रहे हैं।
गौरतलब हो कि झपरहवा गांव में तीस एकड़ जमीन क्रय का मामला फर्जी निकला, कास्तकार राजेश मल्लाह जहॉ फर्जी निकला वहीं तत्कालीन पटवारी उदित नारायण शर्मा सहित गवाहों के षडय़ंत्र का कोतवाली पुलिस ने प्रथम दृष्टया में अपराध मान ली है। पटवारी एवं फर्जी कास्तकार तथा गवाहों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये जांच पड़ताल अगस्त महीने से ही कर रही है। वहीं कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में उपपंजीयक सिंगरौली अशोक सिंह परिहार को दो बार नोटिस देकर जवाब मांगा है। सूत्र बता रहे हैं कि नोटिस में इस बात का जिक्र है कि कलेक्टर द्वारा बगदरा अभ्यारण्य की जमीन क्रय -विक्रय पर रोक लगाया गया था फिर रजिस्ट्री क्यों कर दी गयी। साथ ही फर्जी कास्तकार के बारे में क्या -क्या तस्दीक किया गया था। इसके अलावा अन्य कई प्रश्न है। पुलिस दो बार नोटिस देकर जवाब मांगा। लेकिन सबरजिस्टार पुलिस का जवाब देने में गुरेज करते हुये समय व्यतीत कर रहे हैं। अब कोतवाली पुलिस भी उक्त मामले को काफी गंभीरता से लेते हुये आगे विवेचना तेज करने की बात कर रही है। साथ इस फर्जी वाड़े में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू करेगी।
ये भी पढ़े ख़बर – Jan Dhan Yojana: 1 भी रुपये न हो चाहे अकाउंट में फिर भी मिलेंगे 10,000 रुपये, पीएम जनधन योजना में मिलती है ये सुविधाएं