Singrauli news: नाले में गिरने से वृद्धि की हुई मौत
रविवार सुबह मोरवा थाना क्षेत्र के चिकवा मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां गहरे नाले में गिरने से एक वृद्धि की मौत हो गई। बताया जाता है

रविवार सुबह मोरवा थाना क्षेत्र के चिकवा मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां गहरे नाले में गिरने से एक वृद्धि की मौत हो गई। बताया जाता है की वृद्धि राजाराम गोंड पिता राम लखन गोड़ निवासी अजगुड मोरवा में रहकर ही दूकानों में पानी भरने का काम किया करता था और देर रात मंडी के समीप नगर निगम की खाली पड़ी दुकानों में सो जाता था। लोगों की माने तो वह प्रतिदिन शराब का सेवन किया करता था, बहुत संभव है कि नशे की हालत में देर रात पानी भरने गया राजाराम लड़ खड़ाकर गहरे नाले में गिर गया जिससे उसके सिर पर चोट आई और वह वहीं ढेर हो गया। सुबह लोगों ने उसका शव देख मोरवा पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने उपनिरीक्षक जयराम गुप्ता एवं अरुण सिंह परिहार को मौके पर भेजा, जहां उनके द्वारा पंचनामा तैयार कर शव को पीएम हेतु भिजवाया।
ये भी पढ़े ख़बर – रेलवे एवं राजस्व की मनमानी पर रही किसानों पर भारी— जय सिंह राजू
SINGRAULI NEWS: पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे सब रजिस्टार, मामला गरमाया