सीधी। जिले भर में रेत माफिया की मनमानी जारी है। प्रशासन द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर छोटी कार्रवाई तो की जाती है लेकिन इसके पीछे मौजूद रेत माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई करने की जरूरत कभी भी नहीं समझी जाती। मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने कहा है कि वर्तमान में स्थिति यह है कि सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य क्षेत्र के अलग-अलग घाटों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है। शाम ढ़लने के बाद ही रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन शुरू हो जाता है जो कि निर्बाध रूप से पूरी रात चलता है। रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में शामिल वाहनों को पकडऩे की कार्रवाई भी कभी-कभार ही की जाती है। यदि रात में बड़े अधिकारी सोन नदी क्षेत्र की सडक़ों का निरीक्षण करें तो स्पष्ट हो जाएगा कि यहां काफी संख्या में रेत के अवैध परिवहन में लगे वाहन नजर आएंगे।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1