बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशसीधी

लड़का लड़की सहित भांजी को लेकर निकाली महिला गई मायके आज तक नहीं आई घर वापस पुलिस को पुख्ता लोकेशन देने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही पड़ी ढीली आज तक नहीं आई महिला घर।

जिले के थाना मझौली अंतर्गत निवासी वार्ड क्रमांक 9 रामकुमार प्रजापती पिता छुनूआ प्रजापती उम्र तकरीबन 30 वर्ष

सीधी जिले के थाना मझौली अंतर्गत निवासी वार्ड क्रमांक 9 रामकुमार प्रजापती पिता छुनूआ प्रजापती उम्र तकरीबन 30 वर्षजि

नकी पत्नी आज से तकरीबन आठ माह पूर्व घर से लड़की लड़का समेत भाजी को साथ में लेकर मायके पुजाई कार्यक्रम में बात कर गई और जब कई दिनों तक घर वापस नहीं आई जब मैं ससुराल फोन लगाया तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां आई ही नहीं इसके पश्चात मेरे द्वारा उक्त मामले के संबंध में नजदीकी थाना मझौली में तत्काल ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गईआ

ज मंगलवार की जनसुनवाई में पहुंच फरियादी ने मीडिया को आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसके पश्चात 2 से 3 बार थाना मझौली शिकायती पत्र देकर निवेदन किया और वर्तमान में जहां रह रही महिला और जहां रह रही भांजे की जगह का लोकेशन और संबंधित व्यक्ति का कांटेक्ट नंबर भी पुलिस प्रशासन को दिया गया लेकिन अब तक मुझे किसी भी प्रकार का न्याय नहीं मिला है आज फिर एक बार मंगलवार की जनसुनवाई में फरियादी शिकायती पत्र देते हुए पुलिस कप्तान सीधी को भी आवेदन पत्र के माध्यम से निवेदन किया है अब देखना होगा की क्या इस तरह के गरीब तखवे के नीचे जीवन यापन कर रहे इस बेबस को न्याय मिल पाता है या फिर यूं ही फरियादी कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काटता रहेगा सुनिए पीड़िता की जुबानी क्या है मामले की सच्चाई।

 

ये भी पढ़े -. ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मानधाता क्षेत्र के विकास मे जिला विकास अधिकारी का प्रयास सराहनीय है 

SINGRAULI NEWS : एनटीपीसी” विंध्याचल में राजभाषा अनुभाग द्वारा (हिंदी कार्यशाला) का हुआ आयोजन

लाले विश्वकर्मा एडिटर इन चीफ इंडिया टीवी एमपी तक

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button