कागजों में कचरा उठा रहे नगर परिषद बरगवां के वाहन, कई वार्डो में लगे कचरे की ढेर
राज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
जब से नगर परिषद बनाया गया उसके बाद ही उसके बाद से हि नगर परिषद मे चलने लगा भ्रष्टाचार का आरोप दलाली साफ सफाई कचड़े की गाड़ी साथ हि अन्य निमाड़ कार्यो मे नगर परिषद मे बैठे अधिकारी खा रहे कमिसन पहले तो कचड़ा पट्टये वाले जमीन पर गिराया जाता था जब खबर प्रकास मे आया तो अधिकारी की निद खूली लेकिन आज भी दिखाबे के लिए केवल मार्केट मे चल रही है गाड़िया कई वाडो मे नाम और निसान तक नही है अगर हिसाब की बात करे तो पूरे नगर परिषद मे घूमाने के लिए मिलता होगा लेकिन सिर्फ कागजो पर कार्यवाही दिखा कर पैसो का कर रहे है हेरा फेरी
अस्थायी व्यवस्था में आने लगी भ्रष्टाचार की वार्ड
लोगों की बार-बार मांग के बाद नगर परिषद की ओर से घरों से कचरा उठाने के लिए अस्थायी रूप से कचरा वाहन की गाड़ीया केवल मार्केट तक लगाई गई हैं, इसके बावजूद वार्डो का कचरा नहीं उठना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। नगर परिषद की ओर से लगाए गए वाहन हकीकत में कम और कागजों में ज्यादा कचरा उठा रहे हैं। ऐसे में कूड़ा उठाने के नाम पर गोलमाल करने की आशंका जताई जा रही है।
जिस नगर परिषद पर स्वच्छ भारत अभियान को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी है। वह अभी तक कचरा प्रबंधन की समस्या का समाधान नहीं कर पाई। कि जहां-तहां कूड़े-कचरा फेंका जा रहा है,
ये भी पढ़े। -. रेत माफिया पर नहीं लग सका अंकुश: जय