मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी विधानसभा चितरंगी के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से है जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय सिंह चौहान उर्फ राजू प्रदेश महासचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के मुख्यआतिथ्य में,श्रवण कुमार सिंह गोड विधानसभा क्षेत्र चितरंगी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मिसिरगवां से रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय चितरंगी पहुंचकर महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन के नाम उपखंड अधिकारी चितरंगी के हाथों कुल 14 बिंदुओं पर ज्ञापन सोपा है। जिसमें जल,जंगल,जमीन को सुरक्षित करने,पंचायती राज व्यवस्था में हुए गड़बड़ घोटाला की जांच,गरीब,कमजोर के साथ हो रही लूटपाट,बैट कानून समाप्त करना,हरिजन,आदिवासियों को दिए गए वन भूमि के कब्जे में पट्टा लागू करना,इंदिरा आवास,मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास की जांच करने,राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के कार्यों की जांच,सड़क,बिजली पानी के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए मांग किए है,इस दौरान राजेन्द्र बैस,रामदास कोल,फूल कुमार,विश्वकर्मा,होरील,रामआसरे, दिनेश बैस,अरविंद यादव,राजाराम यादव, श्यामकली,बुटाले कोल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
हर खबर अपडेट के लिए बने हुए इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क के साथ