Uncategorized
सीधी जी जनता के बाद अब कार्यकर्ताओं को छला है भाजपा ने:- यज्ञराज

सीधी/आशुतोष उपाध्याय
कांग्रेस कमेटी कुचवाही ब्लॉक अध्यक्ष यज्ञराज साहू ने कहा की भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होने पर सीधी के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट कट जाना उनके खास कार्यकर्ताओं के समझ से परे है,लेकिन उनके बाद सीधी विधानसभा क्षेत्र 77 के अंतर्गत निवासरत कार्यकर्ताओं में से भारतीय जनता पार्टी ने अपना नया प्रत्याशी न घोषित करते हुए बल्कि पड़ोस की विधानसभा 78 सिहावल की निवासी और वर्तमान सांसद रीती पाठक को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया जो निश्चित रूप से सीधी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बहुत अनदेखी है क्या सीधी विधानसभा में निवासरत भाजपा के कोई भी कार्यकर्ता को पार्टी इतना मजबूत नहीं मानती की उसको अपना उम्मीदवार घोषित करती अभी तक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की जनता को ही छल रही थी अब इस बार सीधी विधानसभा के अपने कार्यकर्ताओं के को भी छला है अब आगे भाजपा के कार्यकर्ताओ का अपना स्वाभिमान भी कुछ है, अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओ को टिकट न देने का विरोध करेगे या सिर्फ सत्ता और सत्ताधीशों की गुलामी में ही नजर आयेंगे।।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1