मई कुशवाहा परिवार के घर पर ताबड़तोड़ पत्थर बाजी ,बाल बाल बचे घर वाले।।
कुशवाहा के घर पर रात करीब 11:00 बजे के आसपास राम प्रताप कुशवाहा रामलाल कोल ,राजेश जायसवाल ने राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर ताबड़ तोड़ पत्थर मारने लगे।
इंडिया टीवी एमपी तक सीधी।।
बहरी ।। बहरी थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी निवासी राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर रात करीब 11:00 बजे के आसपास राम प्रताप कुशवाहा रामलाल कोल ,राजेश जायसवाल ने राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर ताबड़ तोड़ पत्थर मारने लगे। सीता कुशवाहा अपने नौनिहाल बच्चों को लेकर आंगन में सोई थी ।काफी शोर सराबा होने पर पास पड़ोस के लोग आए तब तक हमलावर रफू चक्कर हो गए थे ।सीता कुशवाहा के पति रामशरण कुशवाहा अपनी रोजी-रोटी की तलाश में उड़ीसा के लिए घर से निकाल चुके थे ।सीधी बस स्टैंड में पहुंचा तो उसे राजेश जायसवाल रामलाल कोल ने गाली गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी ।ऐसे में सीता कुशवाहा ने शंका जाहिर कर दिनांक 23 मार्च 2024 को बहरी थाना पहुंचकर सूचना दर्ज कराई ।सीता कुशवाहा के द्वारा बताया जा रहा कि 11 मार्च को मेरे घर के पास बोरवेल से सबमर्शियल मोटर पंप चोरी हुआ था जिसकी सूचना बहरी थाना में दी गई ।खबर लिखे जाने तक थाना बहरी से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जिला ब्यूरो चीफ सीधी आशुतोष उपाध्याय
सिंगरौली NCL दुद्धीचुआ कोयला खदान में दो मजदूरों की मौत, सेफ्टी ना होने की वजह से हुआ हादसा