सिंगरौली NCL दुद्धीचुआ कोयला खदान में दो मजदूरों की मौत, सेफ्टी ना होने की वजह से हुआ हादसा
जिले में स्थित बड़ी-बड़ी कंपनियों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रही है
सिंगरौली जिले में स्थित बड़ी-बड़ी कंपनियों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, कंपनियों में सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से जिले में स्थित कंपनियों में हादसा देखने को मिल रहा है इसी बीच सिंगरौली जिले में स्थित मिनीरत्न कंपनी NCL में दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है.
दुद्धीचुआ कोयला खदान में दो मजदूरों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के NCL जयंत के दुद्धीचुआ परियोजना क्षेत्र मे CHP पाइप कटिंग का काम चल रहा था जहां दो मजदूर पाइप कटिंग के लिए कई फीट ऊपर चढ़कर पाइप की कटिंग कर रहे थे तभी अचानक दोनों मजदूरों की पैर फिसल गई और अचानक ऊंचाई से जमीन पर गिर गए इसके बाद NCL अधिकारियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
सेफ्टी न होने की वजह से चली गई दो मजदूरों की जान
बताया जा रहा है कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से दो मजदूरों की गिरने से मौत हुई है. मेरी जानकारी के अनुसार दोनों मृतक की पहचान हो गई है जिसमें पहला मृतक सुखराम पिता सुखदेव उम्र 40 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैगा बस्ती जयंत, वही दूसरे मृतक की पहचान बिरसा उडया पिता-बुद्धराम उम्र 50 वर्ष निवासी -सरसवाह लाल बैगा बस्ती जयंत के रूप में हुई है.
आए दिन होते रहते है दुर्घटनायें
आप सभी को बता दे कि यह मामला पहला मामला नहीं है सिंगरौली जिले में स्थित बड़ी-बड़ी कंपनियों में ऐसे मामले रोजाना देखने को मिलते हैं इसके बावजूद भी कंपनियां सुरक्षा को लेकर कंपनियां बड़े-बड़े दावे करती है की हमारे पास सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं हैं, अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर व्यवस्थाएं पूरी तरह से सही है तो फिर सेफ्टी की वजह से मजदूरों की जान क्यों जा रही है.
सिंगरौली में ओबी कंपनी कंडोई एसएनसीएल एचआर की गुंडागर्दी सर चढ़कर बोल रहा है …