SINGRAULI NEWS:सड़क पर छलकता जाम: प्रिंस इंटरप्राइजेज की मनमानी पर कब लगेगा अंकुश?
मध्य प्रदेश सरकार भले ही नशे के नेटवर्क पर नकेल कसने की बात कर रही

बैढ़न (मध्य प्रदेश)।
मध्य प्रदेश सरकार भले ही नशे के नेटवर्क पर नकेल कसने की बात कर रही हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। बैढ़न की कंपोजिट शराब दुकान के बाहर प्रिंस इंटरप्राइजेज की खुली मनमानी प्रशासन और शासन दोनों को ठेंगा दिखा रही है। सड़क पर ही बेखौफ शराब पिलाई जा रही है, और वह भी आबकारी अमले की “सन्नाटा पसरी मौजूदगी” में।
सीएम के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन इन आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। दुकान के सामने बाकायदा बैठने की व्यवस्था कर शराब परोसी जा रही है। यह सब कुछ पुलिस और आबकारी विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, जो इस पूरे घटनाक्रम में मूकदर्शक बने हुए हैं।

प्रशासनिक अमला बना तमाशबीन
जहां-जहां प्रिंस इंटरप्राइजेज की शराब दुकानें संचालित हो रही हैं, वहां सरकार की मंशा पर पानी फिरता नज़र आ रहा है। आबकारी विभाग की निष्क्रियता से सवाल खड़े हो रहे हैं – क्या यह चुप्पी किसी “सांठगांठ” का संकेत है? आम जनता का आक्रोश अब चरम पर है।
बड़ा सवाल: आखिर कौन लगाएगा प्रिंस इंटरप्राइजेज की मनमानी पर लगाम?
स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और सीएम के निर्देशों के बावजूद कार्रवाई नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन कब जागता है और सड़क पर शराब परोसने जैसे आपराधिक कृत्य पर ठोस कार्रवाई कब होती है?













