सिंगरौली में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचला, परिजनों ने किया चक्काजाम
जिले में चलने वाले लोडिंग वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है

सिंगरौली: जिले में चलने वाले लोडिंग वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. देर रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के पचौर – तेलाई मार्ग में आरटीओ कार्यालय के सामने तेज गति से भागते एक राखड लोड वाहन ने पैदल जा रहे राहगीर श्यामलाल साकेत पिता सुरेश्वर साकेत 50 साल निवासी तेलाई को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया.
नई मारुति ऑल्टो 800 लॉन्च: टेंपू की कीमत में मिलेगी 32 किम्पल माइलेज, जानें इसके हाईटेक फीचर्स
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये. हादसे से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद रही. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन गुस्साये लोग पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे. लोडिंग वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग सड़क हादसे में अधेड़ की मौत से तेलाई और पचौर के लोग भी मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गये थे, लोगों का कहना है कि रात के समय पचौर तेलाई मार्ग पर राखड़ लोड वाहन इतनी तेज गति से चलते हैं कि आए दिन सड़क हादसे हो जाते हैं. तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाए जाने की मांग स्थानीयजनों द्वारा की गई है लोगों का कहना है कि जिन वाहनों को कनवेयर रोड से जाना चाहिये, उनमें से कई वाहन चोरी-छिपे तेलाई – पचौर मार्ग से आते हैं. ऐसे लोडिंग वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने की मांग की है.
घंटों चलता रहा हंगामा
मृतक के परिजन मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाये और किसी एक परिजन को नौकरी दी जाये.
हंगामे के बाद परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई. उसके बाद मामला शांत हुआ. हंगामे और चकाजाम के चलते तीन से चार पुलिस थानों का बल मौके पर तैनात था.
नई मारुति ऑल्टो 800 लॉन्च: टेंपू की कीमत में मिलेगी 32 किम्पल माइलेज, जानें इसके हाईटेक फीचर्स