
सिंगरौली, चितरंगी। थाना क्षेत्र के ग्राम बड़कुड़ में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 25 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में उसकी सास भी घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़कुड़ निवासी नरेन्द्र द्विवेदी की पत्नी प्रतिभा द्विवेदी (25) शाम करीब 4:30 बजे अपने कमरे में कपड़े प्रेस कर रही थीं। प्रेस मशीन की लीड में कहीं से तार कटा हुआ था, जो उनके हाथ में टच हो गया। करंट लगते ही पूरा बोर्ड और तार उनके कंधे में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं।
प्रतिभा की चीख-पुकार सुनकर उनकी सास दौड़कर पहुंचीं और बहू को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी करंट का झटका लग गया। फिर भी उन्होंने साहस दिखाते हुए कपड़े की मदद से प्रेस को अलग किया और बहू को करंट से छुड़ाया।
इसके बाद परिजन घायल प्रतिभा को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान प्रतिभा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।













