SINGRAULI NEWS: चितरंगी पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में
सिंगरौली/चितरंगी- सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी शेषमणि पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु क्षेत्र में लगातार सघन वाहन चेकिंग की जा रही है,साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं बाइक सवार को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं सवारियों को सीट बेल्ट लगाने की समझाइस भी दी जा रही है,इतना ही नहीं जिन वाहनों का अभिलेख दुरुस्त नहीं है उन पर कड़ी निगरानी रखते हुए चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।गौरतलब हो की प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में सिंगरौली जिले में लगभग हजारों लोग लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर असमय काल के गाल में समा जाते हैं,ऐसे में पता नहीं कितने बच्चे अनाथ हो जाते हैं,कितने घर उजड़ जाते हैं,जिसके लिए सिंगरौली पुलिस के साथ-साथ चितरंगी पुलिस द्वारा भी सार्थक एवं सफल प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान 4 मार्च को सघन चेकिंग अभियान में चितरंगी पुलिस ने दो पहिया वाहनों के 35 एवं चार पहिया वाहनों के 08 सहित कुल 43 वाहनों की 14 हजार 5 सौ रूपये की चालानी कार्रवाई की है।
SINGRAULI NEWS: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि