प्रदेश हेड अनुरोध शुक्ला
सिंगरौली/देवसर- आंधी-तूफान से भरी बारिश हो या फिर पसीने से भरी गर्मी में कहीं बिजली लाइन फाल्ट हो जाए तो तुरंत एक व्यक्ति की याद आती है-लाइनमेन।यह फ्रंट लाइन हीरो मोबाइल-फोन काल पर तुरंत अपनी जान हथेली पर रख बिजली पोल या घर तक पहुंच पड़ता है।फिर हम उपभोक्ताओं के चेहरे पर राहत देकर लौट जाता है।कल्पना कीजिए..यदि यह फ्रंट लाइन कर्मचारी न हो तो हम इस आधुनिक युग में जी नहीं पाएंगे।आम आदमी के इस हीरो के अभूतपूर्व योगदान और सेवाओं को याद करने का दिन 4 मार्च राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस है।जिसे पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली बार जोर-शोर से मना रही है।देखा जाए तो देवसर क्षेत्र में 24 हजार बिजली उपभोक्ता हैं,जिनमें लगभग 7 हजार के आसपास कृषि कनेक्शन भी शामिल हैं।इन सभी की मैदानी सेवा का भार नियमित व संविदा तथा आउटसोर्स लाइनमैन के जिम्मे है।पहले सरकार सीधी भर्ती से इस पद की नियुक्ति देकर उन्हें वेतनमान समेत हर सुविधाएं देती थी,अब ये इस पद को आउटसोर्स के जिम्मे सौंप दिया गया है।ऐसे में हर समय करंट से जान जोखिम में रखकर काम करने वाले से कर्मचारी कम वेतन पर निर्भर है,जबकि बिजली की सेवाओं में पहले की अपेक्षा जनसंख्या और बसाहट का दबाव भी बढ़ा है।फिर भी वे दिन-रात 24 घंटे उपभोक्ताओं की सेवा में पहुंचते हैं।इसके अलावा बिजली लाइन का मेंटीनेंस समेत अन्य बिजली संंबंधी कार्य में उनका विशेष योगदान है।
सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता ने लाईनमैन साथियों का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत,बढ़ाया हौसला
4 मार्च 2024 को लाइनमैन दिवस पर विद्युत वितरण केंद्र देवसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ,जहां मौजूद सभी लाइनमैन साथियों के ललाट पर तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए सभी लाइनमैन साथियों का हौंसला अफजाई किया गया।विद्युत वितरण केंद्र-देवसर के सहायक अभियंता सुजीत महतो एवं कनिष्ठ अभियंता पंकज पांडेय भी मानते हैं कि विभाग का मैदानी कर्मचारी लाइनमैन ही कोई भी विद्युत बाधा आने पर तुरंत दौड़ता है।इसके बिना विभागीय सेवाओं की कल्पना नहीं की जा सकती।कंपनी हमेशा इस समय उनके योगदान को याद कर रही है।आम उपभोक्ताओं को भी उनका सम्मान कर अच्छा व्यवहार करना चाहिए।इससे वे अपनी सेवाओं के लिए सदैव तत्पर होंगे।
इस दौरान पन्नालाल कुशवाहा,विभात द्विवेदी,सत्येंद्र कुमार द्विवेदी,ओम प्रकाश द्विवेदी,पवनकांत तिवारी, प्रेमलाल सिंह,अशोक सिंह,शिव कुमार साहू,अनुपम तिवारी,अन्नू चर्मकार, मो.रसीद,रामसागर गुर्जर सहित समस्त विद्युत कर्मचारी एवं उपभोक्ता मौजूद रहे।
SINGRAULI NEWS: चितरंगी पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी