MP NEWS: डिप्टी CM ने डॉक्टर को हटाया, होमगार्ड से की थी बदसलूकी… पढ़ें पूरी खबर
छतरपुर के एक सरकारी अस्पताल का एक डॉक्टर को होम गार्ड जवान के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया गया।
छतरपुर के एक सरकारी अस्पताल का एक डॉक्टर को होम गार्ड जवान के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने वायरल विडियो में होम गार्ड को अपनी हद में रहने को कह रहा है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया।
यह वीडियो 12 फरवरी का है। इस वीडियो में डॉक्टर ने होम गार्ड जवान से कहा ‘मैं कलेक्टर-फलेक्टर से नहीं डरता। मुझे धमकाओगे तो मैं तुम्हें अपनी धुन पर नचाऊंगा। अस्पताल में गुटखा चबाने मत आना।’ अपनी सीमाएं मत भूलो।” इसके अलावा डॉ. ने होम गार्ड जवान के कागजात को फेंकते हुए बाहर निकल जाने को कहा। होम गार्ड कर्मचारी अपने परिचित का सीटी स्कैन और एक्स-रे कराने अस्पताल गया था।
उप मुख्यमंत्री श्री @rshuklabjp ने छतरपुर में होमगार्ड जवान के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉ. अरुणेंद्र शुक्ला को हटाया, जांच के दिए निर्देश।@mpbreakingnews pic.twitter.com/3oIw5N91xw
— Office Of Rajendra Shukla (@OfficeOfRShukla) February 16, 2024
इस वीडियो को देख स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ” ये सार्वजनिक जीवन में ऐसा व्यवहार असहनीय है और इस मामले में आगे जांच की जाएगी।”
ये भी पढ़े ख़बर