मध्य प्रदेशक्राइम
सरपंच से रिश्वत की मांग, रिश्वत खोर जनपद सीईओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर दबोचा – जानिए पूरा मामला
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से आ रही है। जहा भ्रष्ट रिश्वत खोर अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने आज रंगे हाथ धर दावोचा। मिली जानकारी के अनुसार जिले के करकेली जनपद पंचायत की सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरवाह के सरपंच प्रमोद यादव से एसबीएम खाते से राशि आहरण करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।

इसी मामले को लेकर जब सरपंच ने सीईओ रिश्वत दी है इस दौरान लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा धर पकड़ के कार्यवाही की गई है। जिसमें सीईओ प्रेरणा परमहंस को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त की टीम आगे की कार्यवाही में जुटी है। लोकायुक्त टीम की कार्यवाही करकेली जनपद की सीईओ प्रेरणा परमहंस के उमरिया मुख्यालय कंट्रोल रूम के पास उनके निवास पर की जा रही है। सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा अपने आवास में बहेरवाह सरपंच प्रमोद यादव से रिश्वत ली गई है।
ये भी पढ़े ख़बर
SINGRAULI NEWS: वास्तविक रोगियो की पहचान कर तैयार करे उनकी सूचीः-अरूण परमार
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
2
+1
1
+1
+1
1