मध्य प्रदेशराजनीतिक

MPNEWS: बीजेपी ज्वाइन करेंगे कमलनाथ? विधानसभा में दिग्गजों से मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी हलचल – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

मध्य प्रदेश का विधानसभा का सत्र शुरू है। विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम मोहन समेत बीजेपी के कई दिग्गजों से मुलाकात की है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में एक बार फिर इस बात की हलचल बढ़ गई है कि क्या कमलनथा बीजेपी ज्वाइन करेंगे?

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ में एक बार फिर मुलाकात हुई। अचानक हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और शाम को छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटा दिया। कलेक्टर के अचानक तबादले को इस मुलाकात से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बनाया गया है। शीलेन्द्र सिंह को छिंदवाड़ा कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में कमल नाथ तीन बार से भी ज्यादा मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर चुके हैं। एक बार खुद मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिलने उनके बंगले में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात करने के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के विषय में बात करने आया था।

छिंदवाड़ा बार्डर के बाहर की बात मैं नहीं करता हूं। लोकसभा चुनाव संबंधी एक सवाल पर कहा कि मैं तो केवल वहां के विकास की बात करने गया था। वहीं, कांग्रेस में अब हलचल बढ़ गई है। कमल नाथ की भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद सियासत गर्म हो गई।

राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा नहीं मान सकते कि कमल नाथ-नकुल नाथ कहीं जा रहे हैं। नाथ का कांग्रेस से गहरा संबंध रहा है। परिवर्तन का समय है इसलिए कुछ कह नहीं सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बारे कहा जा रहा है कि मैं कांग्रेस में जा रहा हूं। अब चर्चा यह है कि आखिर क्यों बार-बार यह मुलाकात हो रही है।

ये भी पढ़े ख़बर

सरपंच से रिश्वत की मांग, रिश्वत खोर जनपद सीईओ को लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर दबोचा – जानिए पूरा मामला

MPNEWS: 2024 में मोहन कैबिनेट बैठक के 4 बड़े फैसले, किसानों को भी बड़ी सौगात – जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर

SINGRAULI NEWS: वास्तविक रोगियो की पहचान कर तैयार करे उनकी सूचीः-अरूण परमार

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button