सीधी

ट्रक एवं आटो में जोरदार भिड़ंत, घटनास्थल पर चार की हुई मौत।।कोतवाली थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय

सा हो गया !हाईवा और ऑटो के बीच टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के तार तार हो गए!

सीधी से 8 किलोमीटर की दूरी शिवपुरवा में एक भयानक सड़क हादसा हो गया !हाईवा और ऑटो के बीच टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के तार तार हो गए! जिसने भी देखा दांतों तले उंगली दबा लिया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनास्थल पर ही ऑटो चालक सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई! मृतकों में से एक 6 वर्षिय मासूम बच्ची भी शामिल है।
Dec 30, 2023
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी, सीधी कलेक्टर एवं सीधी एसपी शीघ्रता के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे! मिली जानकारी के अनुसार सीधी सिंगरौली रोड पर बहरी की तरफ से आ रहे ऑटो क्रमांक MP 53 R 0461 में पांच लोग सबार थे! ऑटो जैसे ही शिवपुरवा पहुंचा हाईवा वाहन क्रमांक UP 63AT 4794 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई!घटना में एक बच्चे के घायल होने की खबर है जिसे रीवा रेफर किया गया है!

दुर्घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार मौत के मुंह में समाये एक परिवार के 2 लोग उमा मिश्रा पति प्रमोद मिश्रा उम्र 31 वर्ष एवं इनकी बेटी जिविका( तानिया) मिश्रा पिता प्रमोद मिश्रा उम्र 6 वर्ष ग्राम मझरेटी शामिल हैं! ।जबकि पीयूष मिश्रा 4 वर्ष इन्हीं के परिवार का, रीवा के लिए रेफर किया गया है! शकुंतला केवट पति बाबूलाल केवट निवासी ग्राम बहरी उम्र 35 वर्ष, एवं ऑटो ड्राइवर सीताराम कुशवाहा पिता बाबादीन कुशवाहा उम्र 54 वर्ष निवासी अमरपुर भी मृतकों में शामिल है!
आशुतोष उपाध्याय
जिला ब्यूरो सीधी

यह ख़बर भी पढ़े –

खाली जेब शोरूम जाए और घर ले आए 73 हजार वाली Hero बाइक, माइलेज मिलेगा 75 Kmpl, किस्त आएगा 2 हजार से कम, आज ही खरीदें –

SINGRAULI NEWS: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने ज्वालामुखी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

SINGRAULI NEWS: गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतारा, उसके बाद फांसी पर लटका दिया, जाने पूरा मामला

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button