क्राइमसिंगरौली

SINGRAULI NEWS: गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतारा, उसके बाद फांसी पर लटका दिया, जाने पूरा मामला

पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

सिंगरौली में खुटार के बगई टोला निवासी एक नव विवाहिता के द्वारा च फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में नया न मोड़ आ गया है। नवविवाहिता ने खुद फांसी नहीं लगाई बल्कि उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास पति व ससुराल के अन्य लोगों द्वारा किया गया था। पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता अंजना शाह उम्र 22 साल की उसके पति इंद्रबली शाह ने पहले गला दबाकर हत्या की, उसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया ताकि पुलिस को लगे कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आरोपी पति इतना शातिर है कि फांसी च पर लटकाने के बाद गुहार लगाकर आसपास के लोगों न को भी मौके पर एकत्र कर लिया था। उसके बाद महिला के शव को फांसी से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल तं लेकर पहुंच गया था। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों र ने नव विवाहिता को मृत घोषित कर दिया था।

छह माह पहले हुआ था विवाह

संजना का विवाह इंद्रवती से 6 माह पहले ही धूमधाम के साथ हुआ था। मृतका के माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी खूब दिया था, लेकिन दहेज लोभी पति व ससुर ने उसे शादी के कुछ दिनों बाद से ही प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। आरोप है कि पति व ससुर दहेज की मांग को लेकर आये दिन नवविवाहिता के साथ मारपीट भी करते थे। एक दो बार मृतका के माता-पिता उसे अपने घर भी लेकर गये लेकिन कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी को लेने के लिए ससुराल चला

मृतक पत्नी

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा गला दबाकर की हत्या बेरहमी से कर दिया हत्या

जाता था। बताया जा रहा है कि घटना के कुछ दिन पहले ही संजना ससुराल आई थी।

गले व शरीर पर मिले थे कई निशान

घटना के बाद पुलिस जब नवविवाहिता के शव की जांच की तभी पुलिस को संदेह हो गया था कि महिला को मारने के बाद फांसी पर लटकाया गया है, क्योंकि महिला के शरीर पर पुलिस को कई निशान मिले थे। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई तो एसपी यूसुफ कुरैशी ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच के साथ पूछताछ किए जाने के निर्देश दिये। पुलिस टीम को महिला के ससुराल से भी कुछ सुराग मिले, लिहाजा पुलिस ने पति इंद्रबली शाह ससुर रामधार शाह के खिलाफ धारा 302, 304 बी, 498, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है। खुटार चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामले में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़े:

SINGRAULI:रेत माफिया के आगे बेबस सरई पुलीस क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध उत्खनन

शिवपत्ती देवी की श्रध्दांजलि सभा मे पहुंचे विधायक, नेता, पत्रकार

Hero Splendor Plus Xtech बाइक, हीरो मोटोकॉर्प के पास है एक्सटेक बाइक की लंबी रेंज का किया लॉन्च हुआ , जानिए डिटेल्स बहुत कुछ विस्तार में

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button