सिंगरौली

SINGRAULI:रेत माफिया के आगे बेबस सरई पुलीस क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध उत्खनन

शिवपत्ती देवी की श्रध्दांजलि सभा मे पहुंचे विधायक, नेता, पत्रकार

सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी का सीना छलनी करने में रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं
जो की अवैध तरीके से सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी से अवैध रेत का कारोबार इन दोनों खूब फल फूल रहा है
बता दे की बताया जाता है सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी से रेत माफीया इन दोनों रात्रि में थाना क्षेत्र में के ही अवैध रेत का कारोबार धडल्ले के साथ चला रहे हैं रेत माफियाओं को जरा भी प्रशासनिक अधिकारियों का खौफ नहीं है

ई केवाईसी नहीं करवाया तो कट जाएगा गैस का कनेक्शन 31 दिसंबर तक, जानिए पूरा जानकारी डिटेल्स में

सूत्र बताते हैं कि पुलिस राजस्व सहित वन अमले की मिली भगत से यह रेत माफिया अवैध रेत का कारोबार दबंगई के साथ चला रहे हैं फिर उनके सामने परिवहन के दौरान कोई भी आ जाए उसको चींटी मटे की तरह कुचलने में तनिक भी नहीं झिझकते
हालांकि इस तरह की मामले को लेकर कई बार खबरों का प्रकाशन किया गया लेकिन माफियाओं की मोटी रकम के तले दवे प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने की तो बात दूर रही चल रहे अवैध कारोबार की तरफ पलट कर भी नहीं झांकते

Hero Splendor Plus Xtech बाइक, हीरो मोटोकॉर्प के पास है एक्सटेक बाइक की लंबी रेंज का किया लॉन्च हुआ , जानिए डिटेल्स बहुत कुछ विस्तार में

इस तरह के अवैध तरीके से चल रहे रेत के कारोबार को लेकर आप चल रही तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से थाने के सामने से ही रेत से लदे वाहन किस तरह धड़ल्ले के साथ दौड़ रहे हैं और प्रशासनिक अमला मूक दर्शक बनी बैठी है
मामले को लेकर फिर एक बार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है अब यह देखने वाली बात होती है क्या प्रशासनिक अमल हरकत में आता है और कार्यवाही हो पाती है या इन माफिया की मोटी रकम के तलों प्रशासनिक अमला दबा रहता है?

यह ख़बर भी पढ़े

MP में फाइनली तय हो गया मंत्रिमंडल का फॉर्म्युला! इन विधायकों को कैबिनेट में नहीं मिलेगी जगह – जानिए डिटेल्स में पूरा मामला

SINGRAULI NEWS: अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर कर ली जीवनलीला समाप्त जांच में जुटी पुलीस

चंद्रशेखर आजाद ने इस सीट से किया लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान, अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप जानिए विस्तार में सब कुछ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button