बाइक चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी की पांच बाइकें, तमंचा और गांजा बरामद
इंडिया टीवी एमपी तक
बाइक चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की पांच बाइकें, तमंचा और गांजा बरामद
इंडिया टीवी एमपी तक -फतेहपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा और तमंचा भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। सदर कोतवाल अमित मिश्रा, चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम माल गोदाम रोड हजरतगंज में दबिश देकर दो शातिर विमल दुबे और सत्यनारायण शुक्ला निवासी खेसहन गाजीपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियो के पास से चोरी की दो बाइकें, गांजा और तमंचा बरामद किया। पूछ ताछ में आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों सियाराम यादव, संदीप कुमार निवासी खेसहन अरबाज निवासी कस्बा गाजीपुर की जानकारी दी। जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की तीन अन्य बाइकें नहर खोर मोड़ से बरामद की। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी करते थे और उन्हें झाड़ियों और सुनसान इलाके में छिपा देते थे। कुछ समय बीत जाने के बाद बाइक की बिक्री करते थे।