किसी मासूम की जान लेने में तुला झोला छाप (M,B,B,S) मुन्ना भाई न डिग्री न पंजीयन धड़ल्ले से हर मर्ज का इलाज कर रहा मुन्ना भाई – इंडिया टीवी एमपी तक
Indiatvmptak
आपके साथ सच की आवाज
किसी मासूम की जान लेने में तुला झोला छाप (M,B,B,S) मुन्ना भाई
न डिग्री न पंजीयन धड़ल्ले से हर मर्ज का इलाज कर रहा मुन्ना भाई – इंडिया टीवी एमपी तक
इंडिया टीवी एमपी तक
योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का दर्जा पाए डा, ब्रजेश पाठक भले ही झोला छापों की धर पकड़ के लिए सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को अभियान चलाकर बिना मानक व बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे जिले भर में अवैध हॉस्पिटल , नर्सिंग होम, पाली क्लिनिक बिना पंजीयन जगह जगह कुकुर मुत्ते की तरह गांव के गलियारों से लेकर शहर कस्बों तक गली गली में देखने को मिल जायेगे जहा तमाम बैनरों में तमाम डाक्टरों के नाम और डिग्री भी लिखीं है लेकिन हकीकत क्या है वो सब जानते हैं किसी से कुछ छुपी नहीं है वैसे ही एक क्लीनिक असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में मुंजी कुंआ बदलेवा नद्दी किनारे पीपल के पेड़ के नीचे एक मकान में शिवा क्लीनिक के नाम से खुली है जहा गरीबों की जेब में डाका डालने के साथ साथ मरीजों के जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है और जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से इस विषय में पत्रकारों की टीम बात करना चाहा तो जिम्मेदारों ने भी पल्ला झाड़ लिया जहां साफ जाहिर होता है कि या तो ये झोला छाप स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का जेब गर्म करता है या फिर इसके चढ़ावे के आगे स्वास्थ्य कर्मचारी इसके क्लीनिक में जानें से हिचकिचाते हैं
क्या बोले जिम्मेदार
जिले में फर्जी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, किलीनिक और मेडीकल स्टोरों को चिन्हित करने का काम लगातार दो, तीन महीनों से बराबर चल रहा है और जिन लोगों के पास मेडिकल संबंधित कोई कागज पत्र नहीं है और बिना पंजीयन व फर्जी है तो ऐसे डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है और कुछ हॉस्पिटलों, व नर्सिंग होमों को सीज कर कुछ लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हुई है और अशोथर सरकण्डी नरैनी किशनपुर, रायपुर भसरौल के थुरियानी चौराहा व एकडला, खखरेडू सहित तमाम फर्जी डॉक्टरों की सूची तैयार करवाई जा रही है जो बहुत जल्द हमारी टीम छापेमारी कर बिना पंजीयन खुले जगह जगह क्लीनिक , नर्सिंग होम, हॉस्पिटल को तत्काल बंद कराएगी और झोला छापों के खिलाफ करवाई भी करेगी