ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट, पुलिस नाके से महज 200 मीटर दूर वारदात -जाने पूरा मामला इंडिया टीवी एमपी तक पर
जालंधर के प्लाजा चौक के पास स्थित ज्वेलरी की दुकान पर दिनदहाड़े लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
जालंधर के प्लाजा चौक के पास स्थित ज्वेलरी की दुकान पर दिनदहाड़े लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। श्री राम चौक (कंपनी बाग) के पास रवि ज्वेलर की दुकान पर गन प्वाइंट पर लुटेरे पांच सोने की चेन लेकर भाग निकले। जहां वारदात हुई, वहां से पुलिस नाका महज 200 मीटर की दूरी पर है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना है। दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि तीन युवक दुकान पर घुसे और उन्होंने पांच सोने की चेन लीं और बदले में 50 हजार रुपये दे दिए। इस दौरान लुटेरों ने कहा कि वह बाकी के पैसे एटीएम कार्ड और गूगल-पे के जरिए देंगे। जब दुकानदार युवकों का एटीएम स्वाइप करने लगा तो एक युवक ने कैश काउंटर पर खड़े युवक पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद 50 हजार रुपये छीन लिए और पांच सोने की चेन लेकर फरार हो गए।
वहीं, घटना की सूचना तुरंत थाना चार की पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना चार की पुलिस, सीआईए स्टाफ और एसीपी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है।
2.40 लाख रुपये बना था बिल
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-4 और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों को पांच सोने की चेन दिखाई। आरोपियों ने पांचों पसंद की। इनका बिल करीब 2.40 लाख रुपये बना था। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है।
हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज के साथ