SINGRAULI NEWS: गोरबी में शराब का अवैध धंधा पुलिस-आबकारी की शरण में कामधेनु एसोसियेशन का आतंक बढ़ता जा रहा, लोग परेशान जिम्मेदारों की जानबूझकर अनदेखी
सिंगरौली के गोरबी में शराब पिलाने का कारोबार चल रहा है तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी । जी हां कामधेनु एसोसियेशन ठेकेदार की मनमानियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है
सिंगरौली के गोरबी में शराब पिलाने का कारोबार चल रहा है तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी । जी हां कामधेनु एसोसियेशन ठेकेदार की मनमानियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है प्रतिबंध के बावजूद भी कंपोजिट शराब दुकान के सामने बैठाकर पिला रहा है।यह सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जाता है और आसामाजिक तत्व नशे में धुत्त होकर महिलाओं के ऊपर भी अभद्र टिप्पणी करते हैं क्योंकि पास में ही सब्जी की दुकान लगती हैं जहां आने जाने वाले हर महिला को जलील होना पड़ता है।
कामधेनु एसोसियेशन की मनमानियां पर कौन लगाएगा अंकुश?
कामधेनु एसोसियेशन की मनमानियां पर अंकुश कौन लगाएगा यह बड़ा सवाल है। क्योंकि गोरबी कंपोजिट शराब दुकान के सामने सुबह से लेकर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है बिना रोक-टोक बेख़ौफ़ होकर जाम पर जाम छलकाते हैं और शराब दुकान संचालक द्वारा बाकायदा बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।
सड़क पर छलकता है जाम, गहरी नींद में अमला
कामधेनु एसोसियेशन जहां-जहां कंपोजिट शराब दुकाने हैं वहां शासन की मंशा पर खुलेआम पानी पिता देखा जा सकता है पुलिस और आबकारी अमला कार्रवाई करने से न जाने क्यों कतरा रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग को देखकर ऐसा लगता है मानो अमला कुंभकरण नींद में सो रहा हो, लिहाजा कामधेनु एसोसियेशन के हौसले बुलंद है और बाकायदा शराबियों को बैठने की व्यवस्था देकर शराब पीलवा रहा है। जिस कारण आम राहगीरों की फजीहत हो रही पुलिस और आबकारी विभाग सहित शराब ठेकेदार के विरुद्ध लोगो के मन मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अब देखना होगा कि शासन की मंशा पर पानी फेरने वाले शराब ठेकेदार पर क्या कार्यवाही होती है।
इनका कहना है।
जब इस सब मामले को लेकर बात करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं किया गया
आबकारी अधिकारी सिंगरौली