सिंगरौलीक्राइममध्य प्रदेश

सिंगरौली की बेटी की मांग हुई सूनी पुलिस कर रही जांच में टाल मटोल परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप,जताया हत्या की आरोप

करंट लगने से युवक की हुई मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अमित की अचानक मौत की खबर ने परिजनों के दिल को झकझोर कर रख दिया दरअसल ये पूरा मामला जबलपुर नाका चौकी दमोह टी.व्ही.एस. एजेन्सी का है जहा युवक अमित कुमार विश्वकर्मा की करंट के चपेट में आने के कारण मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है।

रोते बिलखते परिजन
कुछ ही महीने हुए थे शादी को
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया गंभीर आरोप,जताया हत्या की आंशका

मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरे पति अमित विश्वकर्मा टी.व्ही.एस. एजेन्सी जबलपुर नाका दमोह में ठेकेदार माँगीलाल सुथार के ठेकेदारी में लकड़ी का कार्य पिछले 10 वर्षों से करते थे
जिसमे मेरे पति कटिंग मशीन चलाते थे एवं उनके साथ में अन्य 6 लोग भी काम करते थे 9 जून 2024 को सूचना मिली कि मेरे पति को टी.व्ही.एस. एजेन्सी में लगभग 9:30 बजे करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई है तब मैं घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद मेरे पति को ऐजेन्सी के लोग द्वारा चिकित्सालय लेकर गए,जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी सहित परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अमित विश्वकर्मा की ने आरोप लगाते हुए कहा की मेरे पति के शरीर पर ,हाथ ,सीना और पीठ के नीचे करंट के निशान थे जिससे ये साफ जाहिर होता हैं की मेरे पति पर जान बुझ कर करंट लगाया गया है

जहा पत्नी ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए

1. जब मेरे पति को करंट लगा तब उनके साथ में काम करने वाले लोगों ने उन्हे बचाने के प्रयास क्यों नही किया,
2. उन्हें समय रहते इलाज हेतु अस्पताल क्यों नहीं भिजवाया गया,
3. साथ ही करंट लगने की सूचना मुझे तुरंत क्यों नहीं दी गई।
ऐसे अनेक बिंदु है जो मेरे पति के साथ घटी घटना को हादसा नही बल्कि हत्या सिद्ध करते है वही मृतक की पत्नी ने लेख किया है कि मेरे पति कटिंग मशीन चलाते थे अगर उन्हें करंट लगता तो हाथ में लगता लेकिन उनके सीने और पीठ के नीचे करंट का लगना एक सोची समझी साजिश लग रही है।
इतना ही नहीं घटना दिनांक को मैंने अपने पति के मोबाइल पर लगभग 10 बजे तक फोन लगाया लेकिन मेरा फोन काट दिया जाता था। आखिर ऐसा क्यों किया गया

मां पत्नी ने किया विवाद का खुलाशा

मृतक की पत्नी ने आवेदन में पूर्व में हुए विवाद का किया जिक्र जिसमे बताया की नीरज विश्वकर्मा से मेरे पति का विवाद चलता था जिसने कई बार मेरे पति के साथ मारपीट की थी एवं ठेकेदार मांगीलाल भी मेरे पति को काम करने का पैसा समय पर नहीं देता था और पैसा देने में आनाकानी करता था जिसने मौका पाकर मेरे पति के साथ में काम करने वाले लोगो के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या करंट लगाकर हत्या कर दी जिसमे पत्नी ने आरोप लगाया की हत्या में ठेकेदार का भी पूरी तरह से मिली भगत है

परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मृतक की माँ और पत्नी ने पूरी घटना को बताते हुए कहा की ठेकेदार पैसे वाला आदमी है जिस वजह से मामले का खुलासा निष्पक्ष नहीं हो सकता अतः मैं मांग करती हूं की ये जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाए जिससे हमे न्याय मिल सके और साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो

और साथ ही एजेंसी में सभी जगह सी.सी.टी. व्ही. कैमरे लगे हुई है जिनकी जाँच कराई जय जिससे पूरी घटना की वास्तविकता का पता चल सके

 

दमोह के टीवीएस एजेंसी में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध मौत परिजनों ने करंट लगाकर हत्या करने का लगाए गंभीर आरोप

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button