Electionबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Mp Election News Live-स्कूल नहीं होने से नाराज गांव वालों ने मतदान का किया बहिष्कार कहा स्कूल नहीं तो वोट नहीं।-india tv mp tak

मुरैना – मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार अल्टरनेटिव तरीके से आई और चली गई फिर भी मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र की महतोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बाद पूरा गांव में आज तक स्कूल नहीं बन पाया है

मुरैना – मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार अल्टरनेटिव तरीके से आई और चली गई फिर भी मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र की महतोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बाद पूरा गांव में आज तक स्कूल नहीं बन पाया है जिसके कारण वहां के 734 गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया और ऐसा बहिष्कार किया कि अधिकारियों के हाथ-पांव भी भूल गए पोलिंग बूथ नंबर 301 पर मतदान का बहिष्कार करने पर अधिकारी मतदान कर्मियो यानी कि ग्रामीणों को समझने के लिए जूते लेकिन ग्रामीण त्रस्त से मत नहीं हुए उन्होंने पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार कर दिया सूत्रों ने बताया है कि इस गांव में ज्यादातर कुशवाहा समाज के लोग रहते हैं।

स्कूल नहीं होने से नाराज हैं गांववाले

गांव के सरपंच शिवचरण कुशवाहा ने कहा कि उनके गांव के 300 से अधिक बच्चे गांव में विद्यालय नहीं होने के कारण दूसरे गांव में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं इसकी वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह लगातार राजनीतिक नेताओं से इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन किसी ने उनकी एक भी नहीं सुनी उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर गुमराह किया गया जिसके कारण आज सभी ग्राम वासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

Har khabar update ke liye Bane rahe india tv mp tak news ke sath

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button