MP NEWS बड़ी कार्यवाही मंगवा में 25 लख रुपए की 11520 सीसी नशीली कफ सिरप जब कर आरोपी गिरफ्तार
रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने शनिवार की अलसुबह कंटेनर से नशे की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। बताया गया कि कि पहली दबिश मुखबिर की सूचना पर मनगवां के कुंईया नहर के पास दी गई। वहां नशीली कफ सिरप की खेप कंटेनर से उतरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड हो रही थी। तभी आईजी द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ लिया है।
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
कंटेनर ने नशे की तस्करी:रीवा के मनगवां में 25 लाख रुपए की 11520 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार
रीवा18 घंटे पहले
रीवा के मनगवां में 25 लाख रुपए की 11520 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार|रीवा,Rewa – Dainik Bhaskar
रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने शनिवार की अलसुबह कंटेनर से नशे की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। बताया गया कि कि पहली दबिश मुखबिर की सूचना पर मनगवां के कुंईया नहर के पास दी गई। वहां नशीली कफ सिरप की खेप कंटेनर से उतरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड हो रही थी। तभी आईजी द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ लिया है।
मौके से एक कंट्रेनर, एक ट्रैक्क्टर और एक बोलेरो, 64 पेटी से 7680 शीशी नशीली कप सिरप निकली है। इसी तरह दूसरी दबिश मनगवां क्षेत्र के मनिकवार चौकी अंतर्गत तमहा गांव में की गई है। दावा है कि मुख्य तस्कर फरार हो गया। ऐसे में पत्नी को आरोपी बनाया गया है। घर के अंदर से 32 कार्टून से 3840 शीशी कोरेक्स निकली है। दोनों कार्रवाई में 25 लाख की 11520 शीशी कफ सिरप जब्त हुई है।
केस-1: प्रयागराज से आ रही थी खेप
7 अक्टूबर की सुबह मुखबिर ने अधिकारियों को सूचना दी। कहा कि प्रयागराज से कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 में कफ सिरप आ रही है। यह खेप मनगवां क्षेत्र में उतरेगी। तुरंत अफसरों ने लोकल पुलिस को दूर रखते हुए सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति को भेजा। साइबर सेल की मदद से मौके पर टीम पहुंची तो इनपुट सही निकला। देखा कि मनगवां के कुंईया नहर के पास से नशीली कफ सिरफ से लोड कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 से उतरकर ट्रैक्टर क्रमांक MP 17 BB 5828 में लोड हो रही है।
वहीं बोलेरो क्रमांक MP 65 BB 0310 में तस्कर बैठे है। पुलिस ने घेराबंदी कर 7680 शीशी कप सिरफ जब्त की है। साथ ही रवि पटेल 28 वर्ष, आदित्य पटेल 27 वर्ष, हर्षलाल पटेल 25 वर्ष तीनों निवासी कुईंया कला, देवीदास कोटरे 34 वर्ष निवासी अंजूर भिवडी थाना ठाणे महाराष्ट्र, प्रफुल्ल पटेल 28 वर्ष निवासी कुईंया खुर्द, संतीश सोंधिया 36 वर्ष निवासी तमहा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद तीनों वाहन व कोरेक्स को बरामद कर मनगवां थाने लगा। यहां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है
हर खबर अपडेट के लिए बने रहें