सीधी 4 अक्टूबर //आप ,,पार्टी ने विधानसभा सिहावल 78 में किया परिवर्तन रैली ।।रानी अग्रवाल ने की चुनावी शंखनाद।।
विधानसभा सिहावल 78 में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल के अगुवाई में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर के अमिलिया ,हिनौती ,सिहावल बाजार में व्यापारियों
विधानसभा सिहावल 78 में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल के अगुवाई में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर के अमिलिया ,हिनौती ,सिहावल बाजार में व्यापारियो किसानो,तथाआमजन से सीधा संपर्क कर केजरीवाल के द्वारा मध्य प्रदेश में घोषित की गई गारंटी को डोर टू डोर दिया ।गारंटी कार्ड में फ्री बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य, मुफ्त शिक्षा के संबंध में व्यापक रूप से बताते हुए मतदाताओं का मन मोह लिया । अमिलिया ,हिनौती ,सिहावल में एकत्रित ग्रामीण व व्यापारियों ने रानी दीदी का फूल माला के साथ स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी की परिवर्तन रैली का समापन सिहावल के जनपद कार्यालय प्रांगण में हुआ ।आप पार्टी के जिला अध्यक्ष रामचरण सोनी ,विधानसभा सीधी 77 के प्रत्याशी आनंद मंगल सिंह, ध्रुव नारायण तिवारी सिहावल ,निसार आलम पार्टी कार्यकर्ताओं व जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार फैल चुका है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है ।बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है ।भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने मध्य प्रदेश को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।हर वर्ग का व्यक्ति उस हो चुका है ।अब मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प में आम आदमी पार्टी है ।आपसे आग्रह है कि एक मौका केजरीवाल जी को दें।
परिवर्तन रैली में रहे शामिल-
जिला अध्यक्ष आप रामचरण सोनी, राम विशाल विश्वकर्मा ,विवेक सोनी ,आनंद मंगल सिंह, ध्रुव नारायण तिवारी ,निसार आलम, प्रांजल सिंह ,हनीफ मोहम्मद ,इस्लार मोहम्मद खुटेली ,रमजान अली ,यदुनाथ गोस्वामी ,नागेश्वर द्विवेदी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति काबिज रही।।