लाइफस्टाइल

साड़ी संस्कृति और शालीन की मिसाल, इंदिरा गांधी की हत्या की खबर पढ़ने वाली एंकर – जाने डिटेल में 

 

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क    -.    टीवी न्यूज अब समय के साथ काफी ग्लैमरस हो गया है, एंकर्स काफी एडवांस और खबरें काफी मिर्च-मसाले वाली। हालांकि एक दौर था जब टीवी न्यूज पर साड़ी संस्कृति का एक छत्र राज था। सलमा सुल्तान का नाम कौन भूल सकता है? 23 साल की उम्र में पहली बार समाचार पढ़ने वाली सलमा सुल्तान सबसे कम उम्र की न्यूज रीडर्स में से एक थीं। उस दौर में समाचार पढ़ने वालों का मेच्योर दिखना जरूरी होता था, हालांकि सलमा सुल्तान को जब ये काम मिला तो उन्होंने बखूबी उसे निभाया और लोगों के दिल में जगह बना ली।

 

हालांकि सलमा जी का जीवन इतना आसान भी नहीं रहा, कुछ चीजें जैसे नियति ने निर्धारित कर रखी थीं। न्यूज रीडिंग भी ऐसे ही शुरू हुआ।

 

 

 

पहली बार स्क्रीन पर आने का मौका

 

 

 

एक इंटरव्यू में सलमा जी बताती हैं, दूरदर्शन में उस समय फीमेल न्यूज रीडर प्रतिमा पुरी और मेल रीडर गोपाल कौल हुआ करते थे। किसी कारणवश गोपाल जी समाचार नहीं पढ़ना चाह रहे थे, इस चक्कर में वो बाल मुंडवाकर आ गए। अब स्क्रीन पर उन्हें कैसे भेजा जाता, लिहाजा आनन-फानन में मुझे ये काम सौंपा गया। मुझसे जब पूछा गया क्या आप न्यूज पढ़ सकती हैं, मैंने तुरंत ‘हां’ कह दी।

उसके बाद समय के साथ सलमा सुल्तान लोगों की ऐसी पसंदीदा एंकर बनीं, जिन्हें लोग अब भी उनकी प्रस्तुति और सादगी के लिए याद करते हैं।

 

India tv mp tak news ke sath bane rahe 

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button