SINGRAULI NEWS:सीएम के ‘जीरो टॉलरेंस’ पर भारी कोतवाली का ‘खुला आशीर्वाद बैढ़न कोतवाली क्षेत्र में रोज सज रहा है अंतराज्यीय जुए का फड़, पुलिस की जिम्मेदार अधिकारी भी कुंभकरण की निद्रा लीन
जिले के मुख्यालय बैढ़न अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों कानून-व्यवस्था पूरी तरह सवालों के घेरे में है।

<
सिंगरौली | बैढ़न
सिंगरौली जिले के मुख्यालय बैढ़न अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों कानून-व्यवस्था पूरी तरह सवालों के घेरे में है।
कोतवाली क्षेत्र के देवरा ग्राम में रोजाना अंतरराज्यीय जुए का फड़ बेखौफ तरीके से संचालित हो रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है
कि पुलिस और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं।
सूत्रों के अनुसार देवरा गांव में नदी के ऊपर रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिमी हिस्से में यह अवैध जुआ कारोबार लंबे समय से जारी है।
बताया जाता है कि इस जुए के अड्डे पर मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी बड़े-बड़े जुआरी पहुंचते हैं,
जहां लाखों के दांव लगाकर करोड़ों का खेल खेला जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब कोतवाली पुलिस के संरक्षण में संचालित हो रहा है।
पहले कभी-कभार दिखावे के लिए एक-दो छोटे मामलों में कार्रवाई कर पुलिस अपनी खानापूर्ति कर लेती थी,
लेकिन वर्तमान में तो कोई भी मुहिम या छापेमारी तक नहीं की जा रही है।
स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों का साफ कहना है कि पुलिस संरक्षण के बिना इस स्तर पर जुए का संचालन संभव ही नहीं है।
रात के अंधेरे में चल रहे इस अवैध कारोबार ने इलाके के कई परिवारों को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया है।
जुआ अड्डा संचालकों और सट्टा खाईवालों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
सबसे गंभीर सवाल यह है कि एक ओर मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कारोबार पर सख्ती और ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति की बात की जाती है,
वहीं दूसरी ओर बैढ़न कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम जुए का कारोबार फल-फूल रहा है।
“खुलेआम कराओ अवैध कारोबार, जो होगा वह देख लिया जाएगा।”
अब बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले पर कब संज्ञान लेंगे,
या फिर यह अवैध कारोबार यूं ही कानून को ठेंगा दिखाता रहेगा?
✦ यह खबर जनहित से जुड़ी है। प्रशासनिक पक्ष का जवाब आने पर प्रकाशित किया जाएगा।












