सिंगरौली-जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में अभिलाष सिंह महामंत्री व संदीप सिंह सचिव नियुक्त
सिंगरौली।। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की स्वीकृति एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल भैया” व विधायक सिहावल कमलेश्वर पटेल एवं जिला प्रभारी कांग्रेस कमेटी गुरमीत सिंह के अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी जी ने नगर परिषद बरगवाँ के निवासी व वार्ड 3 के पार्षद अभिलाष सिंह चंदेल को सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण का महामंत्री नियुक्त किया है साथ ही संदीप सिंह गहरवार को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया है।
उक्त नियुक्तियों पर बरगवां ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।
जिला महामंत्री नियुक्त होने पर अभिलाष सिंह चंदेल व सचिव संदीप सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है, साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे, व आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने के लिए संकल्पित रहेंगे।