दौड़ लगाने गए किशोर का अपहरण कर मोबाइल लूटा, पुलिस का दबाव बढ़ा तो छोड़कर भागे, एक काबू- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
गांव बहालगढ़ स्थित बंजारा बस्ती निवासी जयकुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके पास एक बेटा प्रिंस (15) व दो बेटियां है। वह बुधवार शाम छह बजे अपनी मां के साथ गांव की चौपाल में थे।
सोनीपत के गांव बहालगढ़ के पास खेवड़ा रोड पर दौड़ लगाने गए किशोर का ईको वैन सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। किशोर के साथी ने मौके से बचकर भागने के बाद किशोर के परिजनों को अवगत कराया। जिस पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसी बीच आरोपियों ने किशोर के साथी के पास कॉल कर उसे बुलाया तो पुलिस को उनके मोबाइल नंबर का पता लग गया। पुलिस ने कॉल करनी शुरू की तो वह किशोर का मोबाइल लूटने के बाद उसे छोडक़र भाग गए। किशोर अपने परिजनों के पास पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण, लूट व जुवेनाइल एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे